आंध्र प्रदेश में कोरोना के 326 नए मामले, दो और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए, 364 लोग संक्रमण से उबरे और दो रोगियों की मौत हो गई। ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 8,81,599 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। कुल 1.17 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण की दर 7.53 प्रतिशत है। राज्य में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 8,71,116 जबकि मृतकों की तादाद7,100 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 379 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में फिलहाल3,383 वायरस से संक्रमित हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 234 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,20,527 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चार और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,879 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब भी 3,088 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal Row: दिल्ली पुलिस का दावा, CCTV कैमरों की फुटेज का एक हिस्सा खाली, AAP ने छवि खराब करने का लगाया आरोप

मुंबई के फ्लैट में बुजुर्ग फंदे से लटका मिला, पत्नी भी मृत पायी गयी

Sumitranandan Pant Birth Anniversary: प्रकृति के सुकुमार कवि कहे जाते थे सुमित्रानंदन पंत, महज 7 साल की उम्र से लिखने लगे थे कविताएं

30 हजार का कत्ल-ए-आम, अमेरिका लगा चुका है प्रतिबंध, कौन थे ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी