आंध्र प्रदेश में कोरोना के 379 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

corona in Andhra Pradesh

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब यहां 3,864 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कृष्णा जिले में 84 और गुंटूर जिले में 64 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कृष्णा, चित्तूर और कडपा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 379 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,79,718 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई और 490 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह नौ बजे तक 490 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,68,769 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना का बढ़ रहा कहर, पेरू में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख के पार

वहीं तीन और लौगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,085 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब यहां 3,864 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कृष्णा जिले में 84 और गुंटूर जिले में 64 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कृष्णा, चित्तूर और कडपा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़