राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 328 नए मामले दर्ज, छह और मरीजों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को छह और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 650 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 328 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 38,964 हो गयी जिनमें से 10,745 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पाली में तीन, करौली में एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। अन्य राज्य के दो संक्रमितों की भी यहां मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 650 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: गहलोत की अध्यक्षता में दो घंटे तक चली कैबिनेट बैठक, 31 जुलाई से ही सत्र बुलाना चाहती है सरकार 

अधिकारी ने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 183 हो गयी है जबकि जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 38, बीकानेर में 34, कोटा में 33, पाली में 30, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक अलवर मे 154, जयपुर में 61, अजमेर में 47, राजसमंद में 16,भीलवाड़ा में 13 व दौसा में 10 नये रोगी सामने आए। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्यभर में कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana