अंडमान में कोरोना वायरस के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,392 हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2020

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,392 हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से तीन मरीज हवाई अड्डे पर मिले। वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 30 अन्य मरीजों का पता चला। उन्होंने बताया कि 38 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,035 हो गयी है। द्वीपसमूह में अब तक कुल 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया किद्वीपसमूह में फिलहाल 307 मरीजों का उपचार चल रहा है। हवाई मार्ग से यहां आने वाले सभी यात्रियों का हवाई अड्डे पर आवश्यक तौर पर रेपिड एंटीजन टेस्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?