भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ और नासा वैज्ञानिक कमलेश लुल्ला समेत 34 प्रवासियों को दिया गया अमेरिकी सम्मान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2021

न्यूयोर्क। अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) मुख्य गीता गोपीनाथ और नासा वैज्ञानिक कमलेश लुल्ला को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रतिष्ठित अमेरिकी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए गए 34 प्रवासियों में शामिल किया गया हैं। यह सम्मान अपने योगदान और कार्यों से अमेरिकी समाज और लोकतंत्र को समृद्ध एवं मजबूत करने के लिए दिया जाता है। गोपीनाथ और लुल्ला न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉरपोरेशन द्वारा नामित 2021 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ (महान प्रवासी) की सूची में शामिल हैं। यह एक गैर सरकारी संगठन है।

इसे भी पढ़ें: बंपर ऑफर ! Paytm डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे, 50 करोड़ के कैशबैक देगी कंपनी

संस्था ने कहा, ‘‘इस वर्ष हमने उन 34 प्रवासी नागरिकों को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपने जीवन और उदाहरणों के माध्यम से हमारे देश को मजबूत किया है। इस सूची में 30 से अधिक देशों के प्रवासी शामिल हैं।’’ संस्था ने कहा कि इस सूची में आईएमएफ कीभारतीय मूल की 49 वर्षीय मुख्य अर्थशास्त्री गोपीनाथ भी है जो कि दुनिया के उत्कृष्ट अर्थशास्त्रियों में गिनी जाती हैं और अंतरराष्ट्रीय वित्त और समष्टि अर्थशास्त्र संबंधीअपने शोध के लिए जानी जातीहैं।

प्रमुख खबरें

Pakistan के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए दो आतंकी हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत, दो घायल

कमल खिला दो.... Raebareli की जनता से Amit Shah की अपील, गांधी परिवार पर भी जमकर हमला बोला

IPL 2024: Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Delhi-Mumbai Express पर हादसा, तीन की मौत और छह घायल