कर्नाटक में 3.4 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2022

बेंगलुरु। कर्नाटक के हासन जिले और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार तड़के भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.4 मापी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि कोडागू जिले में सोमवरपेट के निकट कई गांवों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

इसे भी पढ़ें: जे पी नड्डा के घर के बाहर आग लगाने के आरोप में NSUI के चार सदस्य गिरफ्तार

कर्नाटक राज्य आपदा प्राधिकरण आयुक्त मनोज राजन के अनुसार भूकंप का केंद्र हासन जिले के होलेनरसीपुरा तालुक में नागरनहल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत मलूगनहल्ली गांव था। उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके 40-50 किलोमीटर के दायरे तक महसूस किये गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार के भूकंप से स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं होता, हालांकि मामूली झटके आ सकते हैं। चूंकि भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र- II में पड़ता है, इसलिये ऐसे क्षेत्रों में भूकंप आने और नुकसान होने की आशंका कम होती है।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya