जे पी नड्डा के घर के बाहर आग लगाने के आरोप में NSUI के चार सदस्य गिरफ्तार

NSUI
ANI

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के चार सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के यहां मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास के बाहर आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

नयी दिल्ली। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के चार सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के यहां मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास के बाहर आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि जगदीप सिंह (30), चंडीगढ़ प्रदेश महासचिव सर्वोत्तम राणा (25), राष्ट्रीय समन्वयक प्रणव पांडेय (26) और एनएसयूआई के महासचिव विशाल (28) को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: सीबीडीटी ने क्रिप्टो, डिजिटल संपत्तियों के लिए टीडीएस खुलासा आवश्यकताओं को अधिसूचित किया

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था डिवीजन जोन-2) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास से मंगलवार को आग लगने की घटना की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि शाम साढ़े चार बजे नड्डा के घर के बाहर 10-12 लोग एकत्र हुए थे और नारेबाजी की थी।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई गवर्नर ने कहा, मुद्रास्फीति की लगातार ऊंची दर प्रमुख चिंता का कारण: एमपीसी बैठक ब्योरा

हुड्डा ने कहा कि कुछ देर बाद वे लोग आक्रामक हो गए और एक डंडे पर खाकी रंग के दो हाफ पैंट लगाये और उनमें आग लगाकर घर के भीतर सुरक्षा कक्ष पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने आग बुझा दी। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़