Jio के True 5G नेटवर्क से 34 नये शहर जुड़े, कुल 365 शहरों में पहुंची सेवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2023

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में अपना ट्रू 5जी नेटवर्क शुरू किया है। इसके साथ जियो का 5जी नेटवर्क 365 शहरों में पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जियो ट्रू 5जी से नए जुड़ने वाले शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल और मेघालय का तुरा शामिल है।

जियो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम 34 अतिरिक्त शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं को शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। इसके साथ कुल 365 शहरों में जियो की 5जी सेवाएं पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जियो के इंजीनियर हर भारतीय तक ट्रू-5जी पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। दिसंबर 2023 के अंत तक देश के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर देगी। डिजिटलीकरण के हमारे प्रयासों का समर्थन करने के लिए हम राज्य सरकारों और प्रशासकों के आभारी हैं।” इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और जियो ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा (इंटरनेट) मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis