ISIS के हमले में सीरियाई सरकार समर्थक के 35 लड़ाकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2019

बेरुत। इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादियों के हमले में सीरिया के दमिश्क समर्थक 35 लड़ाकों की मौत हो गई है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शनिवार को बताया कि खिलाफत के बाद से आईएस का यह सबसे बड़ा घातक हमला है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार के प्रदर्शन पर बढ़ती आलोचना के बीच इमरान खान ने मंत्रिमंडल में किया फेरबदल

सीरिया के गृह युद्ध पर नजर रखने वाली ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने कहा कि पिछले लगभग 48 घंटे के दौरान पूर्वी रेगिस्तानी होम्स प्रांत में मारे जाने वालों में सीरियाई सेना के चार वरिष्ठ अधिकारी और सहयोगी मीलिशियाकर्मी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में बिजली संकट, देश का बड़ा हिस्सा अंधकार में डूबा

आईएस की प्रचार इकाई अमाक ने बताया कि उसके लड़ाकों ने हमले किए। आईएस पूर्वी सीरिया में पिछले महीने कुर्द के नेतृत्व वाले बलों से अपना अंतिम गढ़ हार गया लेकिन उसने सीरिया और इराक दोनों ही जगहों पर रेगिस्तानी तथा पर्वतीय ठिकानों पर कब्जा जमा रखा है।ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात में पड़ोस के दीर एज्जोर प्रांत में एक अलग हमले में दो अधिकारियों समेत आठ अन्य सैनिक और मीलिशियाकर्मियों की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की