महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3530 नए मामले , 52 की मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आए। हालांकि, किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,685 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 63,12,706 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: हर किसी के मन में एक ही सवाल, कब तक खत्म होगी कोविड वैश्विक महामारी? पढ़ें उत्तर

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 47,671 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, 2,96,176 लोग गृह पृथकवास में हैं जबकि 1875 संस्थागत पृथकवास में हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.06 प्रतिशत है और मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है। गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आने से राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,25,640 हो गई है। हालांकि, मंगलवार किसी की कोविड-19 से मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 10,082 पर स्थित है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात यदि प्रगति की राह पर था तो मुख्यमंत्री क्यों बदला गया: शिवसेना

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 153 उपचाराधीन मरीज हैं। गत 24 घंटे के दौरान 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 8,15,405 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोविड-19 टीके की 3,77,994 खुराक दी गई इसके साथ ही राज्य में अबतक 5,29,55,628 खुराक दी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज