अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 36 नए मामले, 67 मरीज हुए ठीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में लगातार आठवें दिन भी कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या है। राज्य में 67 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 36 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 16,037 है। वहीं 14,937 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 93.14 फीसदी है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 1,051 मरीजों का इलाज चल रहा है और यहां संक्रमण दर 6.86 फीसदी है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 41 नए मामले, 71 मरीज हुए ठीक

अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 0.30 फीसदी है। अधिकारी ने बताया कि 36 नए मामलों की जानकारी मिली है। इनमें से नौ-नौ नए मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और ईस्ट सियांग जिले से सामने आए हैं। निगरानी अधिकारी ने बताया कि चांगलांग, सियांग, वेस्ट कामेंग और लेपराडा में तीन-तीन नए मामले सामने आए हैं। वहीं वेस्ट सियांग, लोहित, लोअर सियांग, अंजॉ, तवांग और लोअर दिबांग घाटी में एक-एक मामला सामने आया है। डॉक्टर जाम्पा ने बताया कि सेना के दो जवान और असम राइफल्स का भी एक जवान संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि सात को छोड़कर बाकी सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि सभी नए मामलों की जानकारी त्वरित एंटीजन जांच से हुई।

प्रमुख खबरें

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?