जम्मू कश्मीर शहरी निकाय चुनाव के अंतिम चरण में होगा 36 वार्डों में मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

श्रीनगर। जम्म कश्मीर के शहरी निकाय चुनावों के चौथे और अंतिम चरण में मंगलवार को जिन 132 वार्डों में मतदान होगा, उनमें कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है। अब 132 वार्डों में से बस 36 में वोट डाले जायेंगे। इस अंतिम चरण में मतदाता श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि सुचारु ढंग से मतदान कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। मतदान सुबह छह बजे शुरू हो जाएगा और चार बजे समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मी और चुनाव सामग्री संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंच गयी है। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। पिछले कई दिनों से सुरक्षाबल क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने में जुटे हैं। कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मंगलवार को मतदान होगा। लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जायेंगे। बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा।

गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान होगा। श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जायेंगे। मंगलवार को केवल 36 वार्डों में मतदान होगा जिनमें 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गंदेरबल में 38 और श्रीनगर में 112 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान