अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 366 नए मामले, छह और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2021

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 366 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,648 हो गई। वहीं, छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 93, वेस्ट कामेंग में 48 और नामसाई में 34 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में संक्रमण से तीन, लोअर सियांग, लोहित और लोअर सुबनसिरी में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: वैक्सीनेशन पर राहुल बोले- पीएम की छवि बचा रही सरकार, लोग चुका रहे जान की कीमत


वहीं, 356 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,608 हो गई। जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 2,889 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 90.39 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 6.79 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.74 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 4.27 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America