गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 37.83 प्रतिशत मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2024

अहमदाबाद। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आम चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 37.83 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों के लिए 265 उम्मीदवार मैदान में हैं। नौ में से आठ योग्य उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली। भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को विजेता घोषित किया गया। अधिकारी ने कहा, गुजरात में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच औसतन 37.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारती शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने शहर के रानीप इलाके में निशान स्कूल में अपना वोट डाला। वहीं शाह ने नाराणपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ये दोनों गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं। चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गुजरात के बनासकांठा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 45.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र में पोरबंदर सीट पर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच सबसे कम 30.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान में छुपे सात आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उद्योगपति गौतम अडाणी और आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू ने राज्य में अपना वोट डाला। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 4.97 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 2.56 करोड़ पुरुष मतदाता, 2.41 करोड़ महिलाए मतदाता और 1,534 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 50,788 मतदान केंद्रों में से 17,275 शहरी क्षेत्रों में और 33,513 राज्य के ग्रामीण हिस्सों में हैं। राज्य की पांच विधानसभा सीटों खंभात, विजापुर, वाघोडिया, पोरबंदर और मनावदर पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

प्रमुख खबरें

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित