UP में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 3710 मुकदमे दर्ज, 5732 लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

लखनऊ।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामलों में उत्तरप्रदेश पुलिस ने अब तक कुल 3710 मुकदमे दर्ज कर 11317 लोगों का चालान किया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिये पुलिस ने इसके उल्लंघन के मामलों में सोमवार से अब तक कुल 3710 मुकदमे दर्ज कर 11317 लोगों का चालान किया है।

कुल 5732 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के मामले में शुक्रवार को 20 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल तीन लाख 81 हजार वाहनों का निरीक्षण करके उनमें से 93 हजार 214 का चालान किया गया है। इस अवधि में एक करोड़ 92 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान