माली के गांवों पर हिंसा हमले में 38 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019

बमाको। मध्य माली में दो जातीय डोगोन गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संवेदनशील साहेल देश में हिंसा का यह ताजा मामला है।

इसे भी पढ़ें: बम धमाकों से दहली सोमालिया की राजधानी, 11 की मौत, 25 घायल

 

अभी किसी समूह ने सोमवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माली में जातीय डोगोन और फुलानी समुदायों के बीच इस साल काफी हिंसा हुई। माली की सरकार ने एक बयान में कहा कि सोमवार शाम को चरमपंथी हमलों में गंगफनी और योरो गांवों को निशाना बनाया गया जो बुर्किना फासो की सीमा से ज्यादा दूर नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: सोमालिया में इस्लामिक चरमपंथियों ने किया आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत

मृतकों की आधिकारिक संख्या 38 है और कई लोग घायल हुए हैं। बयान में कहा गया है कि जनता और उनकी संपत्ति की रक्षा तथा इन हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। पहले मृतकों की संख्या 14 बताई गई थी। 

 

 

प्रमुख खबरें

पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक, कांग्रेस स्पष्टीकरण दें : राजनाथ सिंह

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच