महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 39 छात्र एवं पांच कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाये गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2021

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर शहर में छात्रावास में कम से कम 39 छात्र एवं पांच कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो गये। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। लातूर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले कम से कम 360 छात्र की जांच करवायी गयी जिनमें से नौवीं एवं दसवीं कक्षाओं के 39 छात्र संक्रमित पाये गये हैं।

इसे भी पढ़ें: पुणे के सांगली में राकांपा ने जीता महापौर का चुनाव, भाजपा के लिये बड़ा झटका

उन्होंने बताया कि छात्रावास परिसर में करीब 60 शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी रहते हैं और उनमें से 30 की जांच की गयी थी जिनमें से पांच संक्रमित पाये गये हैं।अन्य स्टाफ की जांच रिपोर्ट आज शाम तक सामने आयेगी। पाटिल ने बताया कि यह जांच इसलिये की गयी क्योंकि एक लड़की में संक्रमण की पुष्टि हुयी थी। इसके बाद 13 अन्य संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने बताया कि संक्रमितों को पृथक-वास में भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान