भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

By अंकित सिंह | Jan 29, 2021

राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार रात सारण के खेड़ा गांव में एक घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। फिलहाल आसपास की शराब की दुकानों को सील किया जा रहा है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चार लोगों की मौत के बाद खेड़ा गांव में मातम छाया हुआ है। यह पहला मौका नहीं है जब भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले भी एक घटना हुई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी। 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी यहां जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि हथकढ़ शराब की तस्करी में लिप्त व्यक्ति के ठिकाने पर कुछ लोगों ने हथकढ़ शराब की खरीदारी की थी। शराब सेवन के कुछ देर बाद से ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।  उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही 2 लोगों की मौत हो गई।


प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला