भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

By अंकित सिंह | Jan 29, 2021

राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार रात सारण के खेड़ा गांव में एक घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। फिलहाल आसपास की शराब की दुकानों को सील किया जा रहा है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चार लोगों की मौत के बाद खेड़ा गांव में मातम छाया हुआ है। यह पहला मौका नहीं है जब भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले भी एक घटना हुई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी। 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी यहां जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि हथकढ़ शराब की तस्करी में लिप्त व्यक्ति के ठिकाने पर कुछ लोगों ने हथकढ़ शराब की खरीदारी की थी। शराब सेवन के कुछ देर बाद से ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।  उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही 2 लोगों की मौत हो गई।


प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या