Deoria में दुकान और घर में डकैती के 40 दोषियों को 10-10 वर्ष कारावास की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2024

देवरिया जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को खामपार थाना क्षेत्र के बलुवन गांव में अजय कुमार के घर और दुकान में डकैती के मामले में 40 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उनको 10-10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता मनीष सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद 40 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष का कठोर कारावास सुनाने के साथ ही प्रत्येक आरोपी व्यक्ति पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

मनीष सिंह ने बताया कि 18 जनवरी 1995 को आरोपियों (40 व्यक्तियों) ने अजय कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र सुरेश लाल श्रीवास्तव के घर व दुकान में डकैती की। इस संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ खामपार पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की की धारा 395 (डकैती के लिए सजा) और 397 (डकैती, या डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उसी दिन अजय कुमार उर्फ मुन्ना ने डबल बैरल बंदूक से भीड़ पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। सिंह ने कहा, ‘‘इसके बाद खामपार पुलिस थाना में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या की सजा) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया। सिंह ने बताया कि अदालत ने अजय कुमार उर्फ मुन्ना को भी दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन