तेलंगाना में कोरोना वायरस के 4,009 नए मामले, 14 संक्रमितों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2021

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस के 4,009 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 3.55 लाख के पार पहुंच गए जबकि 14 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,838 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में 18 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़ों में बताया गया कि सर्वाधिक 705 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए। मेडचल मल्काजगिरी में 363 नए मामले और निजामाबाद में 360 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमण के कुल 3,55,433 मामले हैं। 1,878 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,14,441 हो गई है। राज्य में 39,154 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। रविवार को यहां 83 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक 1.18 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.51 फीसदी है, वहीं संक्रमणमुक्त होने की दर 88.46 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

Akshay Kumar की Housefull 5 में बंटी की एंट्री, फिल्म में डबल करेंगे कॉमेडी का डोज | Deets Inside

IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा से उम्र और रोग सम्बन्धी बंदिश हटाई, अब 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग या रोगी भी बेधड़क ले सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस

हम दो हमारे बारह अब हमारे बारह शीर्षक से सात जून को होगी रिलीज़

The Family Man 3 | द फैमिली मैन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शुरू की शूटिंग