पंजाब में कोरोना वायरस से 41 और मरीजों की मौत, 1,513 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

चंडीगढ़।  पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 41 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़ कर 1,219 हो गयी है। बुधवार को संक्रमण के 1,513 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 46,090 पर पहुंच गया। मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के अनुसार पंजाब में आज जिन मरीजों की मौत हुयी है उनमें लुधियाना में 12,पटियाला में पांच, कपूरथला और होशियारपुर में चार-चार, गुरदासपुर में तीन, बरनाला, मनसा, मुक्तसर और संगरुर में दो-दो, बठिंडा, जालंधर, मोहाली, मोगा और पठानकोट में एक-एक मरीज शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि आज जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं उनमें लुधियाना (472), पटियाला (237), जालंधर (147), गुरदासपुर (131), होशियारपुर (83), अमृतसर (73) और कपूरथला (69) तथा अन्य जिले शामिल है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण का सफल इलाज होने के बाद प्रदेश में आज 1,086 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी। अब तक प्रदेश में 30,231 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि अभी प्रदेश में 14,640 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि 60 मरीजों की हालत नाजुक हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर खा गया है जबकि 423 आक्सीजन पर हैं।

प्रमुख खबरें

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला