Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

By Prabhasakshi News Desk | May 06, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का प्रचार कल शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया था। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत कल यानी  7 मई को मतदान होगा। इस चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान कराया जाना है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में एक चीज स्पष्ट तौर पर उभर कर आ रही है कि 'एनडीए' और 'इंडिया' गठबंधन के नेता अपने घोषणा पत्र पर बात करने के बजाय दूसरों पर हमले कर रहे हैं। इसके अलावा मतदाताओं को असल मुद्दों से भटकाकर भ्रमित करने वाली बातें भी कहीं जा रही हैं। कोई कह रहा है कि यह आए तो संविधान को लोकतंत्र को खत्म कर देंगे तो कोई कह रहा है कि यह आए तो आपके मंगलसूत्र और भैंस को ले लेंगे।


7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, अखिलेश यादव की पत्नि डिंपल यादव,  बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया  समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। देश में अब तक लोकसभा के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो चुका है फिर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ था। यह चुनाव 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण में संपन्न होगा। 4 जून नतीजे आयेंगे। 


तीसरे चरण के प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया। इसके साथ ही भाजपा विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता भी प्रचार में जुटे रहे। इस चरण में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली दमन और दीव व जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख में बदलाव किया है। इस सीट पर अब 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी