दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अस्पतालों के लिए 411 आईसीयू बिस्तर किए गए तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पिछले पांच दिनों में शहर में केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 400 से अधिक बिस्तरों को जोड़ा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद दोनों, दिल्ली सरकार और केंद्र संचालित अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर जोड़े गए हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के बाद पिछले पांच दिनों में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 411 आईसीयू बिस्तर तैयार किए गए हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का अधिकारियों को निर्देश: पृथकवास वाले मरीजों के पास जाएं, मानकों का पालन करें सुनिश्चित 

उन्होंने कहा, ‘‘निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए 80 प्रतिशत बिस्तरों को आरक्षित रखने के निर्देश दिये जाने के बाद कुछ निजी अस्पतालों ने भी और आईसीयू बिस्तरों को जोड़ा है।’’ अधिकारियों ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,608 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया जबकि इसी अवधि के दौरान इस महामारी से 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,159 हो गई।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा