पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 690 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 690 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने संवाददाताओं को यहां बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 417 मरीजों का इलाज चल रहा है। 262 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या 11 बनी हुई है क्योंकि पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मौत इस खतरनाक वायरस से नहीं हुई है। कुमार ने बताया कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के 10 मरीजों का उपचार यहां चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में 95 क्षेत्रों को निषिद्ध क्षेत्र की सूची से हटाने के बाद फिलहाल 163 निषिद्ध क्षेत्र बचे हैं। कुमार ने बताया कि ऐसी खबरें आई थीं कि निषिद्ध क्षेत्रों के लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं। इन लोगों से कहा गया है कि पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वे घरों में ही रहें।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam