ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,241 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,241 नए मामले सामने आए और महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,67,161 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 669 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क में आने से 1,739 और लोग संक्रमण के शिकार हुए। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 647, कटक में 389 और पुरी में 291 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि पुरी और खुर्दा जिले में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा गजपति में दो और बालासोर, कटक और सुबर्णपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 36,580 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 1,29,859 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा