असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले, दो मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2022

गुवाहाटी। असम में कोविड​​​​-19 के नए मामलों में पिछले 24 घंटों में 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है और 431 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने बृहस्पतिवार कोएक बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में सामने आए महामारी के नए मामलों की संख्या इससे पिछले दिन की तुलना में कम है। नए मामलों को मिला कर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,40,449 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: 'मुस्तैद है दिल्ली पुलिस', कांग्रेस के 'रण' को लेकर बोलीं DCP, PM आवास तक प्रदर्शन के सिलसिले में नहीं मिला कोई पत्र

राज्य में महामारी से बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,019 पहुंच गयी।बुलेटिन के अनुसार 1,347 संक्रमित रोगियों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को 7,833 नमूनों की जांच के दौरान नए मामलों का पता चला।

संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत दर्ज की गयी। असम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,917 बनी हुई है। इस बीच राज्य में 589 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 7,27,511 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एनएचएम बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4,87,85,967 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें 2,46,39,758 पहली खुराक, 2,17,79,819 दूसरी खुराक और 23,66,390 एहतियाती खुराक शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11