ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 की मौत, 5,896 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,896 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8,25,110 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 45 और लोगों की मौत हो गयी है, जो राज्य में इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल तादाद 3,080 हो गयी है। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले, 41 और मौतें हुईं


उन्होंने बताया कि मृत्यु दर प्रदेश में 0.37 फीसदी है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 74,172 मामले उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 8,429 लोग संक्रमण मुक्त हुये, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 7,47,805 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1.23 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 68,896 नमूनों की जांच सोमवार को की गयी थी।

प्रमुख खबरें

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा