Timeless Fashion: वॉर्डरोब की शान हैं ये 5 साड़ियां, हर मौके पर देंगी Royal Look

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 17, 2026

हर भारतीय नारी की पहली पसंद साड़ी होती है। साड़ी एक ऐसी चीज है जिसका ट्रेंड काफी पुराना नहीं होता है। ऑफिस से लेकर शादी के फंक्शन मे साड़ी वियर करने से लुक में चार चांद लग जाते हैं। साड़ी हमारे ट्रेडिशन, कल्चर और खूबसूरती का मुख्य हिस्सा होता है। जो बात साड़ी है वो वेस्टर्न ड्रेस में नहीं है। अक्सर कपड़ो का फैशन बदला रहता है लेकिन कुछ साड़ियां ऐसी हैं जो हर दौर में उतनी ही खूबसूरत लगती हैं। साड़ी को आप शादी, त्योहार, पूजा या किसी भी स्‍पेशल ओकेजन पर पहन लें, आपका लुक हमेशा रॉयल और एलिगेंट लुक देगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कुछ साड़ियों के बारे में जो हर महिला के वार्डरोब में जरुर होनी चाहिए। 


बनारसी साड़ी


 बनारसी साड़ी को किसी भी मौके पर पहनने के लिए सबसे बढ़िया मानी जाती है, इसलिए इसे Evergreen Saree साड़ी कहा जाता है। शादी हो या कोई भी फंक्शन के हर मौके पर आपको यह साड़ी बेहद ही परफेक्ट लुक प्रदान करता है। यदि आपकी साड़ी हैवी है तो इस पर नॉर्मल ब्लाउज ही पहनें और ज्वेलरी ओवर न करें।


कांजीवरम साड़ी


साउथ इंडिया की कांजीवरम साड़ी अपनी खास पहचान और शाही अंदाज के लिए जानी जाती है। इसे पहनते ही लुक में एक अलग ही ग्रेस और रॉयल फील आ जाती है। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अक्सर कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं, जो इसकी खूबसूरती को और भी निखार देती है। इसकी भारी सिल्क, मजबूत बनावट और चौड़ा बॉर्डर इसे बेहद खास बनाते हैं। कांजीवरम साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी और स्लीक बन हेयरस्टाइल लुक को और ज्यादा एलिगेंट बना देता है।


चंदेरी साड़ी


यदि आप हल्की, आरामदायक और एलिगेंट साड़ी पहनना चाहती हैं, तो चंदेरी सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा। ये साड़ी दिखने में भले ही सिंपल लगती है लेकिन आप इसे पहनेंगी, तो हर कोई आपकी तारीफ जरुर करेगा। इसके अलावा, आप चंदेरी साड़ी के साथ हल्का मेकअप करे। लुक को परफेक्ट  बनाने के लिए छोटे झुमके पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक परफेक्ट रहेगा।


पैठानी साड़ी


महाराष्ट्र की सबसे लोकप्रिय पैठानी साड़ी बहुत ही सुंदर लगती हैं। इस साड़ी में मोर, फूल और ट्रेडिशनल डिजाइन बने होते हैं। यही कारण है कि इसका फैशन कभी खत्म नहीं होता है। इस तरह की साड़ी से अपने लुक को ग्रेसफुल बनाया जा सकता है। इसके साथ ट्रेडिशनल चूड़ियां और नथ पहनेंगी, तो आपका लुक खिल के आएगा।


सिल्क साड़ी


हर मौके के लिए सिल्क साड़ी बेहद खास होती है। चाहे प्लेन सिल्क हो हल्का जरी बॉर्डर ये हर छोटे-बड़े मौके पर खूब जचती है। इसकी खासियत ये है कि ये न ज्यादा हैवी होती है और न ही बहुत सिंपल है। अगर आप सिल्क साड़ी पहने तो इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज जरुर ट्राई करें। 


प्रमुख खबरें

PM Modi in Assam: जहां गोलियों की गूंज थी, आज वहां संगीत, बोले- राज्य बना रहा नई पहचान

बीएमसी चुनाव 2026 के सियासी मायने, महायुति के राजनीतिक कौशल को मिली जनस्वीकृति

खोजी पत्रकारिता, जो पत्रकारिता का आधार स्तंभ रही है, आज कमजोर पड़ती दिख रही है: प्रो. केजी सुरेश

Al-Falah University का आतंकी कनेक्शन! ED का खुलासा- Red Fort ब्लास्ट के आरोपी को दी नौकरी