बच्चे के मुंह में निकले 50 दांत, सर्जरी के जरिए 30 बेडौल दांत निकाले

By सुयश भट्ट | Mar 01, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। 10 वर्षीय बालक के मुंह में 50 दांत पाए गए और सर्जनों ने उसके मुंह से 30 बेडौल दांत निकालकर उसे इस दुर्लभ विकृति से मुक्ति दिलाई है। निजी क्षेत्र के मॉडर्न डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सर्जन डॉ. सचिन ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है।

वहीं डॉ सचिन ठाकुर ने कहा दांतों में लंबे समय से सूजन और दर्द की शिकायत के चलते 10 साल के बालक को हमारे अस्पताल लाया गया था। एक्स-रे में पता चला कि एक दुर्लभ विकृति के चलते उसके मुंह में कुल 50 दांत हैं।

इसे भी पढ़ें:नकली पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मांगे 5 लाख रुपये 

उन्होंने कहा कि चिकित्सीय भाषा में ओडोन्टोमा कही जाने वाली यह विकृति एक लाख में से एक-दो लोगों में पाई जाती है। और समय रहते दूर नहीं किए जाने पर मरीज के लिए गंभीर साबित हो सकती है। 

उन्होंने आगे कहा कि सर्जनों के तीन सदस्यीय दल ने करीब ढाई घंटे के हालिया ऑपरेशन के दौरान बालक के दूध के दांतों के नीचे बने वे 30 बेडौल दांत निकाल दिए जो उसके स्वस्थ दांतों के विकास में बाधा बन रहे थे।

इसे भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी ने की राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात, यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, हम उसकी हालत पर नजर रख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि 18 साल की उम्र तक उसके मुंह में पूरे 32 स्वस्थ दांत आ जाएंगे।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा