2018 की आखिरी रात दिल्ली में मदिरा पीकर गाड़ी चलाने के 509 मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2019

नयी दिल्ली। नये साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने के 500 से ज्यादा मामले सामने आये। नियम तोड़ने वालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने दंडित किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 15,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। 

इसे भी पढ़ें : इमरान ने नववर्ष की दी बधाई, कहा- पाकिस्तान के लिए स्वर्ण काल की है शुरुआत

नये साल पर बाहर निकलकर जश्न मनाने वाले लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था भी की गई थी। पुलिस ने आगाह किया था कि उपद्रव और नशे में गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि नये साल की पूर्व संध्या पर शराब के नशे में वाहन चलाने के मामलों में कुल 509 चालान काटे गये।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा