निर्दयी अमेरिकी सरकार के हिरासत में फंसे 565 प्रवासी बच्चे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

वाशिंगटन। अदालत में दाखिल एक अर्जी में कहा गया है कि बच्चों को उनके माता पिता अथवा अभिभावकों से मिलाने की अदालत द्वारा समय सीमा निर्धारित करने के तीन सप्ताह बीतने के बाद भी 565 अवैध प्रवासी बच्चे अमेरिकी सरकार की हिरासत में हैं।

इनमें 24 बच्चे पांच साल के अथवा इससे भी कम उम्र के हैं जिनकी देखरेख स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग का ‘शरणार्थी पुनर्वास कार्यालय’ (ओआरआर) कर रहा है। ओआरआर की रिपोर्ट के अनुसार 565 बच्चों में से 366 बच्चों के अभिभावक अमेरिका से बाहर हैं जिससे उन्हें मिलाने के काम में परेशानी आ रही है।

उसने कहा कि 154 बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों से मिलने की अनिच्छा दिखाई है। इनमें से करीब 180 बच्चों को उनके अभिभावकों के हवाले नहीं किया गया क्योंकि उन्हें (माता-पिता को) बच्चों के लिए खतरा माना गया है और इन्हें कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने हिरासत में रखा है, अथवा इन पर अलग से मुकदमें चल रहे हैं।

गौरतलब है कि मैक्सिको की सीमा पार कर अवैध तरीके से देश में घुसने वाले अभिभावकों से उनके बच्चों को अलग कर दिया गया था। इन बच्चों की संख्या2,500 से अधिक थी। 

प्रमुख खबरें

Gujarat में पहले से ज्यादा बड़ी Modi लहर, BJP को प्रचंड बहुमत की उम्मीद

Arvind Kejriwal की जमानत पर कब आएगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट ने बता दी तारीख

Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को गजकेसरी योग में मनाई जायेगी अक्षय तृतीया

Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले बिल्कुल नई स्विफ्ट का टीजर जारी किया, बुकिंग अभी शुरू