ओडिशा में कोरोना के 594 नए मामले, 14 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 594 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,17,239 हो गए। वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,718 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 343 लोग पृथक केन्द्रों में संक्रमित मिले। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 56 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 644 नए मामले, 17 और लोगों की मौत

इसके बाद कटक और सुंदरगढ़ में 55-55 मामले सामने आए। सुंदरगढ़ और अंगुल में चार-चार, बालासोर और खुर्दा में दो-दो और पुरी तथा नयागढ़ में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,629 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,08,839 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

गुजरात के तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद

फेमस फिटनेस ट्रेनर ने दावा किया है कि वर्कआउट के दौरान ताकत के लिए आपको ओआरएस+नींबू की आवश्यकता होती है, मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं

Baramati महाराष्ट्र के गौरव की लड़ाई, MVA राज्य में 30-35 लोकसभा सीट जीतेगा : Raut

संपत्ति लूटने की योजना बना रही है कांग्रेस, Karnataka के दावणगेरे में विपक्षी पार्टी पर खूब बरसे PM Modi