ओडिशा में कोरोना के 644 नए मामले, 17 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 26 2020 2:25PM
ओडशा में अभी 6,786 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,08,102 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में अब तक 57.32 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है और राज्य में संक्रमण की दर 5.52 प्रतिशत है।
भुवनेश्वर। ओडिशा में 644 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,16,645 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1,704 पर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 730 नए मामले, 16 और लोगों की मौत
राज्य में अभी 6,786 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,08,102 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में अब तक 57.32 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है और राज्य में संक्रमण की दर 5.52 प्रतिशत है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़