कोलंबिया के कैरेबियाई द्वीप पर 6.1 तीव्रता का भूकंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2018

बोगोटा। कैरेबियाई सागर में कोलंबिया के स्वामित्व वाले एक द्वीप पर शनिवार को 6.1 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया हालांकि अधिकारियों ने बताया कि सूनामी की चेतावनी जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। दुनिया भर में भूकंप की निगरानी करने वाली यूएस जियोलॉजिकल सर्विस (यूएसजीएस) के मुताबिक रविवार को तड़के तीन बजकर 40 मिनट ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) पर कोलंबिया के पहाड़ के 32 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में यह भूकंप दर्ज किया गया।

कोलंबियाई भूगर्भ सेवा और यूएसजीएस दोनों ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहरा था। कोलंबियाई अधिकारियों ने कहा कि सैन एंड्रेस, प्रोविडेंशिया और सांता कातालीना नगरपालिकाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। यह द्वीप निकारागुआ के पूर्वी तट से करीब 220 किलोमीटर दूर स्थित हैं।कोलंबिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा कि देश की कैरेबियाई तटरेखा पर सूनामी की कोई चेतावनी नहीं है और इनसे किसी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं है। 

 

प्रमुख खबरें

BSNLअगस्त से देशभर में शुरू करेगी 4G सर्विस, पूरी तरह स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर है आधारित

London Mayor: कौन हैं पाकिस्तानी मूल के सादिक खान, जिन्होंने लंदन के मेयर चुनाव में लगाई जीत की हैट्रिक

विरासत के सहारे जीत की तलाश करते हुए राहुल गांधी

Health Tips: बीमारियों से रहना चाहते हैं दूर तो इम्यूनिटी को रखें स्ट्रांग, अपनाएं ये हेल्दी आदतें