अल सेल्वाडोर में 6.1 की तीव्रता का भूकंप, क्षति की कोई खबर नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2018

मेक्सिको सिटी। अल सेल्वाडोर तट पर प्रशांत क्षेत्र में रविवार को 6.1 की तीव्रता का भूकंप का जबर्दस्त झटका आया। इससे ग्वाटेमाला के साथ लगी सीमा के नजदीक देश के पश्चिमी हिस्से में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। हालांकि, फिलहाल इसमें कोई क्षति होने का समाचार नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का झटका सतह से 24 किलोमीटर की गहराई में आया।

इसका केंद्र सेल्वाडोर के तटीय शहर अकाजुटला के 93.4 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। सेल्वाडोर के रेड क्रॉस के कार्लोस लोपेज मेंडोजा ने बताया कि अधिकारियों ने समूचे प्रभावित क्षेत्र की जांच की। कहीं से भी किसी समस्या का संकेत नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी क्षति या लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है।’’सांता टेकला में रहने वाले पेड्रो एसकैमिला ने कहा कि भूकंप विनाशकारी नहीं था।

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal