Gujarat Assembly Elections: पहले चरण में 60 प्रतिशत मतदान, कांग्रेस ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 89 विधानसभा सीटों पर 60.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे समाप्त हुआ। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्र के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बताया कि मतदान के अंतिम आंकड़े अभी नहीं आए हैं, लेकिन अनंतिम रूप से औसत मतदान 60.23 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 66.75 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया था।। गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही। अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, नर्मदा जिले में सबसे अधिक 73.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद तापी जिले में 72.32 प्रतिशत मतदान हुआ। आठ जिलों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सूरत में 60.17 फीसदी और राजकोट में 57.69 फीसदी मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बताया कि तीन गांवों-जामनगर जिले के धराफा, नर्मदा जिले के सामोट और भरूच जिले के केसर गांव-के मतदाताओं ने अलग-अलग कारणों से चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार किया। जामनगर जिले के जामजोधपुर में महिला मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर उनके लिए कोई अलग बूथ नहीं होने पर विरोध दर्ज कराया। जूनागढ़ में, पुलिस ने कांग्रेस के एक पदाधिकारी को उस समय रोकने की कोशिश की, जब वह अपने कंधे पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे।

निर्वाचन आयोग ने 104 वर्षीय मतदाता रामजीभाई की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि उन्होंने डाक मतपत्र का विकल्प चुनने के बजाय मतदान केंद्र पर आकर मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लिया। निर्वाचन आयोग ने सुबह 100 वर्षीय मतदाता कामुबेन पटेल की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वह वलसाड जिले के उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाती नजर आ रही हैं। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि मतदान के शुरुआती तीन घंटों में विभिन्न केंद्रों पर गड़बड़ी के कारण 33 बैलट यूनिट, 29 कंट्रोल यूनिट और 69 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को बदला गया।

राज्य में मतदान होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचमहल के कलोल और छोटा उदयपुर में रैलियों को संबोधित किया, जहां विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य के सीईओ कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मतदान के शुरुआती तीन घंटे में लगभग 0.1 प्रतिशत बैलट यूनिट, 0.1 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 0.3 प्रतिशत वीवीपीएटी को बदला गया। सभी जिलों में रिजर्व मशीन सेट उपलब्ध हैं। जहां कहीं भी कोई छोटी या बड़ी समस्या होती है तो उसे जल्द से जल्द दूर करने की व्यवस्था की गई है।’’

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का दावा, MCD Election में होगी आम आदमी पार्टी की भारी जीत

सुबह-सुबह मतदान करने वालो में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल, राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवानी, जामनगर (उत्तर) से भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा, कांग्रेस नेता परेश धनानी और आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया शामिल थे।रीवाबा जडेजा ने राजकोट में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, जबकि उनके पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में मतदान किया। कांग्रेस ने सुरेंद्रनगर जिले में ‘‘मतदान केंद्र पर कब्जे’’ की एक शिकायत समेत छह शिकायतें कीं।

प्रमुख खबरें

T20 World में ‘इम्पैक्ट प्लयेर’ नियम का नहीं होना अंतर पैदा करेगा: Shikhar Dhawan

BJP आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है : Uddhav Thackeray

Rajasthan : नाबालिग से दुष्कर्म एवं भट्ठी में जलाने के मामले में दो आरोपी दोषी करार

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन