आंध्र प्रदेश में कोरोना के 62 नए मामले, दो और लागों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 955 हो गई है। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार दो लोगों की मौत के बाद वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या राज्य में 29 हो गई। एक व्यक्ति की मौत अनंतपुर और एक की कुरनूल जिले में हुई। राज्य में सबसे अधिक मामले कुरनूल, गुंटूर और कृष्णा जिले में सामने आए हैं। कुरनूल में 27 नए मामलों के साथ 261, गुंटूर में 11 नए मामलों के साथ 206 जबकि 14 नए मामलों के साथ कृष्णा जिले में 102 कोरोना वायरस के मामले हैं। वहीं अंतपुरमू जिले में चार लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अभी तक कुल 145 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं पिछले चौबीस घंटे में 6,306 नमूनों की जांच की गई। 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal