West Bengal : चार लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हुआ। यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी। अधिकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 65.40 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद मालदा दक्षिण (62.90), जंगीपुर (62.57) और मालदा उत्तर (61.50) का स्थान रहा। 

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election । कर्नाटक में 14 सीट पर दोपहर तीन बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान


अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला विधानसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां उपचुनाव हो रहा है। कुल मिलाकर 73,37,651 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। चार निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने 13,600 राज्य पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 334 कंपनियों को तैनात किया है।

प्रमुख खबरें

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu