Lok Sabha Election । कर्नाटक में 14 सीट पर दोपहर तीन बजे तक 54.20 प्रतिशत मतदान

karnataka third phase voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

चौदह निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 59.65 प्रतिशत मतदान चिक्कोडी में दर्ज किया गया, उसके बाद हावेरी में 58.45 प्रतिशत और सबसे कम 47.67 प्रतिशत मतदान गुलबर्गा में दर्ज किया गया। राज्य के उत्तरी जिलों में दूसरे चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवार - 206 पुरुष और 21 महिलाएं - मैदान में हैं, जहां 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

बेंगलुरु। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 14 निर्वाचन क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक करीब 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा। चौदह निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 59.65 प्रतिशत मतदान चिक्कोडी में दर्ज किया गया, उसके बाद हावेरी में 58.45 प्रतिशत और सबसे कम 47.67 प्रतिशत मतदान गुलबर्गा में दर्ज किया गया। राज्य के उत्तरी जिलों में दूसरे चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवार - 206 पुरुष और 21 महिलाएं - मैदान में हैं, जहां 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। 

इन लोकसभा क्षेत्रों में कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधी लड़ाई है। जनता दल (सेक्युलर) इन लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अपने गठबंधन सहयोगी भाजपा का समर्थन कर रही है। राज्य में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं। अन्य 14 सीट पर पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था जिनमें से अधिकांश दक्षिणी और तटीय जिलों में स्थित हैं। 

इसे भी पढ़ें: Delhi : आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर BJP का प्रदर्शन

जिन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, उनमें चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा शामिल हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस और जद (एस) को हराकर इन सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की थी जो राज्य में गठबंधन सरकार में एक साथ थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़