मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 632 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 25,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 632 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 25,474 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 780 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार और इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, राजगढ़ एवं सतना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 301 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 148,उज्जैन में 71,सागर में 29,बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19, जबलपुर में 22,खरगोन में 16,देवास, मंदसौर एवं ग्वालियर में 10-10, धार एवं राजगढ़ में नौ-नौ और मुरैना एवं नीमच में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 131 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 118,ग्वालियर में 60, उज्जैन में 32, छतरपुर में 32 और जबलपुर में 20 नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मनु जैन बने दिल्ली युवा कांग्रेस में सोशल मीडिया का प्रभारी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 25,474 संक्रमितों में से अब तक 17,359 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,335 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 523 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,748 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA