ओडिशा में कोविड-19 के 638 नए मामले, अब तक 1,640 मरीजों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 638 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 3,13,961 हो गई। वहीं 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,640 हो गई। अधिकारी ने बताया कि 638 नए मामलों में से 373 की जानकारी विभिन्न पृथकवास केंद्रों से हुई है जबकि बाकी अन्य की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 70 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोविड-19 के 778 नए मामले, अब तक 1,625 मरीजों की हुई मौत

वहीं मयूरभंज में 65 और जगतसिंहपुर में 50 नए मामलों की जानकारी मिली। बाकी अन्य 27 जिलों में भी 100 से कम मामले सामने आए हैं। सुंदरगढ़ में चार लोगों की मौत हुई जबकि खुर्दा में तीन और क्योंझार में दो लोगों की मौत हुई। अंगुल, बोलांगीर, कटक, गंजाम, झारसुगुडा और संबलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में अभी 7,360 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,04,908 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान