लद्दाख में कोरोना के 64 नए मामले, कुल मामले 5,598 तक पहुंच गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

लेह। लद्दाख में 64 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 5,598 तक पहुंच गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 80 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस क्षेत्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 917 रह गई है। इनमें 755 लेह जिले में हैं और 162 करगिल जिले में हैं।

इसे भी पढ़ें: लद्दाख में कोरोना के 93 नए मामले, एक और मरीज की मौत

मार्च में बीमारी के फैलने के बाद से अब तक लद्दाख में कोविड-19 से 66 मौतें हुई हैं, जबकि 4615 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से, 62 लेह से सामने आए हैं, जबकि दो मामले करगिल से सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि लेह में 73 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और करगिल में सात मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित