महाराष्ट्र में कोरोना के 6,417 नए मामले, 137 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,417 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में शनिवार को इसके कुल मामले बढ़कर 16,38,961 हो गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिन में राज्य में कोविड-19 से 137 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,152 हो गई। अधिकारी ने बताया कि 10,004 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14,55,107 हो गई। राज्य में अभी 1,40,194 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,257 नए मामले सामने आए और 50 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही महानगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,50,059 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,059 हो गई।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान