केरल में कोरोना के 6,477 नए मामले, एक दिन में सर्वाधिक केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2020

तिरूवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,477 नए मामले दर्ज किए गए। यह संख्या अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,59,933 हो गयी है। इसके अलावा 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 635 हो गयी है। बृहस्पतिवार को राज्य में 6,324 नए मामले सामने आए थे जबकि 21 मरीजों की मौत हो गयी थी। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक बयान में कहा, ‘‘आज संक्रमित लोगों में से 58 विदेश से हैं, 198 अन्य राज्यों से हैं और 5,418 लोगों को उनके संपर्कों से यह बीमारी हुयी।’’ इसके अलावा 713 मरीजों के संक्रमण के स्रोतों की पुष्टि अभी नहीं हुयी है। शैलजा ने कहा कि 80 स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित हैं। तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 814 मामले सामने आए हैं जबकि मलप्पुरम में 784 मामले सामने आए हैं। कोझिकोड, एर्नाकुलम और त्रिशूर में भी 600 से अधिक मामले सामने आए। सबसे कम 74 मामले वायनाड में दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि 3,481 लोगों को ठीक हो जाने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गयी। अब तक 1,11,331 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Salman Khan firing case: सलमान के दुश्मनों पर बड़ा एक्शन! मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं

आज हम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं...बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए बोले फडणवीस

Iran ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की

LSG vs RR IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग इलेवन