ओमिक्रोन के बाद अब नोरोवायरस का खतरा, देश भर में 65 मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2021

नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि 31 अक्टूबर 2021 तक देश भर में नोरोवायरस के कुल 65 मामले सामने आए। इनमें से 54 मामले वायनाड से तथा 11 मामले अलापुझा से सामने आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब केरल से इस प्रकोप के बारे में जानकारी मिली तो इस प्रकोप की जांच करने तथा इसे रोकने में जिला प्राधिकरणों की सहायता के लिए एक केंद्रीय टीम की तैनाती की गई थी।

नमूनों की जांच कर इस प्रकोप की पहचान करने के लिए एआईवी अलापुझा (आईसीएमआर) द्वारा लैब सहायता प्राप्त की गयी थी। उन्होंने कहा कि मामलों की पहचान करने के लिए निगरानी के अलावा कॉलेज परिसर तथा आसपास के कुओं तथा टंकियों सहित सभी जल स्रोतों में क्लोरीन मिलाया गया।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal