तेलंगाना में कोरोना वायरस के 7,646 नए मामले, 53 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2021

हैदराबाद।  तेलंगाना में कोविड-19 के 7,646 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या4.35 लाख से अधिक हो गई, जबकि 53 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,261 है। शुक्रवार को जारी एक सरकारी बुलेटिन में 29 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी मुहैया कराते हुएकहा गया कि सबसे अधिक 1,441 मामले वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए। इसके बाद मेडचल मल्काजिगरी से 631 और रंगारेड्डी से 484 मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस के कुल 4,35,606 मामले आ चुके हैं जबकि 5,926 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: महामारी से जूझते देश में चिताओं के पास बैठकर लाइव कमेंट्री करना गिद्ध भोज के तुल्य है


राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,55,618 है। राज्य में 77,727 मरीज उपचाराधीन हैं और बृहस्पतिवार को 77 हजार नमूनों की जांच की गई। अभी तक 1.29 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.1 प्रतिशत है। अलग से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 40 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले ली है जबकि 29 अप्रैल तक 5.96 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी खुराकली।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana