मुख्यमंत्री योगी के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार, बोले- 80 फीसदी सपा के तो 20 फीसदी भाजपा के साथ हैं

By अनुराग गुप्ता | Feb 14, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 80-20 वाले बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगी और चुनाव में 80 बनाम 20 के बीच लड़ाई है। उन्होंने कहा कि 80-20 वाला बयान धर्म-जाति के संदर्भ में नहीं की है। 

इसे भी पढ़ें: मायावती ने उठाया किसानों और बेरोजगारों की आत्महत्या का मामला, भाजपा पर किया तीखा बयान 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 80 प्रतिशत लोग प्रगति का समर्थन करते हैं जबकि 20 प्रतिशत हर चीज का विरोध करते हैं और नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने यह बात समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहीं। जिस पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता इमरान मसूद का बयान भी आया।

सपा नेता ने कहा कि उन्होंने (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) सही कहा है, उन्होंने सिर्फ एक गलती की है। 80 प्रतिशत लोग हमारे साथ हैं और 20 प्रतिशत उनके साथ (भाजपा)। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से आजम खान को जेल से बाहर निकालने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, बोले- भारत धार्मिक पुस्तकों पर करता है विश्वास

उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से हाथ जोड़कर ही विनती करूंगा कि आजम साहब को जेल से बाहर निकालो। हम आभारी रहेंगे। आजम साहब को बेशर्मी से डकैती के लिए फंसाने की वह क्या बात कर रहे हैं ? उन्होंने राजनीति का मजाक उड़ाया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार सत्ता में वापस आएगी। यह चुनाव पहले ही 80 बनाम 20 की ओर बढ़ चुका है। पहले चरण के मतदान के बाद सपा, बसपा और कांग्रेस के खेमों में मातम का माहौल है। भाजपा 300 का लक्ष्य हासिल कर रही है।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: मदुरै में LIC Building में आग लगी, कोई हताहत नहीं

अरावली की नयी परिभाषा उत्तर भारत के भविष्य के लिए खतरा : Ashok Gehlot

Election Commission बंगाल में आज से जारी करेगा SIR सुनवाई नोटिस

Donald Trump ने वर्ष के अंत में अपने संबोधन में आप्रवासन को लेकर प्रशासन की उपलब्धियां गिनाईं