By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2020
विभाग के अनुसार गत 24 घंटे में 53,075 नमूनों की जांच के साथ अब तक 94,37,105 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में इस समय कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 93.91 प्रतिशत है जबकि 10,435 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में अहमदाबाद के 178, सूरत के 158, वड़ोदरा के 135 और राजकोट के 92 मरीज शामिल हैं। दमन, दीव, दादरा नगर हवेली में रविवार को कोविड-19 का एक मामला सामने आया है जिसे मिलाकर यहां अब तक 3,343 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में एक मरीज ठीक हुआ है जिसे मिलाकर कुल 3,332 मरीज बीमारी को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में सात मरीज उपचाराधीन है।