By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2020
इनमें रायपुर जिले से 155, दुर्ग से 84, राजनांदगांव से 72, बालोद से 32, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से आठ, धमतरी से 52, बलौदाबाजार से 18, महासमुंद से 23, गरियाबंद से 11, बिलासपुर से 94, रायगढ़ से 61, कोरबा से 49, जांजगीर चांपा से 39, मुंगेली से दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही से पांच, सरगुजा से 39, कोरिया से 36, बलरामपुर से 15, जशपुर से 19, बस्तर से सात, कोंडागांव से नौ, दंतेवाड़ा से चार, सुकमा से दो और कांकेर से पांच मरीज शामिल हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को स्वयं के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी है।