ओडिशा में कोरोना के 8,681 नए मामले, 14 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2021

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक8,681 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,194 हो गई। जबकि और 14 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,043 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 4,948 पृथक केंद्रों और 3,733 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। उन्होंने बताया कि नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों में दर्ज किए गए हैं। खुर्दा में सबसे अधिक 1,408 मामले आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 745, कटक में 570 और पुरी में 514 मामले आए। राज्य के 19 अन्य जिलों में 100 से अधिक मामले आए। 

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में लॉकडाउन की योजना नहीं, ज्यादातर मरीज दिल्ली और आसपास के राज्यों के हैं: अनिल विज


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत के बारे में बताते हुए दुख हो रहा है।’’ अधिकारी ने बताया कि कोरापुट और सुंदरगढ़ में तीन-तीन लोगों जबकि खुर्दा और रायगड में दो-दो लोगों और गंजम, कालाहांडी, नबरंगपुर और संबलपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 53 और मरीजों की अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई। ओडिशा में 61,698 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,80,400 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। तटीय राज्य में एक करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।


प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान